चोरी की ये वारदात पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। हिमाचल के पांवटा के देवीनगर वार्ड-10 में चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। फिल्मी स्टाइल में चोरों ने तीनों कमरों के ताले तोड़कर अंदर दाखिल होकर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने पहले वहां खाया-पीया और फिर नहा धोकर हाथ साफ कर गए। चोरी की वारदातों वाले तीनों कमरों में ताले जस के तस मिले है। जबकि, वारदात को अंजाम देने के दौरान गिरोह सदस्यों ने आराम से किचन में चाय बनाकर नमकीन का स्वाद चखा।
बाथरूम में स्नान करने के बाद, आराम से चोरी कर बाहर निकल गए। देवीनगर निवासी पीड़ित किरायदारों प्रदीप कुमार, बबीता व विनीता समेत पड़ोसियों का कहना है कि चोरों को हौंसले बुलंद हैं। चोरी की वारदात को जिस ढंग से अंजाम दिया गया उससे चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं।