‘स्ट्रीट-24’ फिल्म से हिमाचली लोक गायक संजीव दीक्षित की बॉलीवुड में एंट्री होगी। बॉलीवुड की यह फिल्म नवंबर माह में मार्केट में आ जाएगी। फिल्म में अलका याग्निक, श्रेया घोषाल, मास्टर सलीम के साथ संजीव दीक्षित प्ले बैक सिंगर हैं। वहीं फिल्म में दीनू
मौर्या मुख्य किरदार में होंगे, जबकि फिल्म में उनके विपरीत दक्षिण भारत और पंजाब की एक-एक अभिनेत्री काम करेगी। फिल्म में तू मेरी जिंदगी, तू मेरी खुशी.. गीत अलका के साथ रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अगले माह श्रेया घोषाल के साथ इसी फिल्म के लिए एक गीत रिकॉर्ड करेंगे।