Tuesday , January 7 2025

सपा नेतृत्व ‘प्रशासनिक दिवालियेपन’ का शिकार : कलराज

sp-kalलखनऊ। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और सपा नेतृत्व प्रशासनिक दिवालियेपन का शिकार हो गया है।

मिश्र ने सोनभद्र से प्रारंभ हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रतापगढ पहुंचने पर एक जनसभा में कहा, ‘‘सत्ता का अपरापधीकरण हो चुका है। प्रदेश सरकार ‘जिसकी लाठी, उसकी भैंस’ जैसी कहावत पर चल रही है. दिनदहाडे हत्या, लूट, बलात्कार हो रहे हैं। जनता त्रस्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘विकास कार्य अवरुद्घ हो चुके हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसे में भाजपा ही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सकती है।” भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं परिवर्तन यात्रा प्रभारी डॉ0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार एवं अपराधीकरण की ओर ले जाने वाली सपा-

बसपा से उत्तर प्रदेश हिसाब मांग रहा है। जातिवादी राजनीति करके परिवार की उन्नति करने वाले दलों को जनता ने दो टूक जबाब देने की तैयारी कर ली है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com