रामपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल राहुल गांधी ने बुधवार को रामपुर में आयोजित खाट सभा के दौरान विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा और भाजपा की सरकारों ने पिछले 27 सालों में उत्तर प्रदेश को सिर्फ लूटा है। सपा को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारों को ये नहीं पता कि कैसे शिक्षा को चलाना है, कैसे अस्पताल चलाना है उन्हें केवल ये पता है कि कैसे कांट्रेक्टर से पैसा कमाना है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसान के बच्चे को भी डॉक्टर, इंजीनियर बनने का उतना ही मौका मिलना चाहिए जितना किसी अफसर के बच्चे को मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी एक जाति की पार्टी नहीं है, ये सबकी पार्टी है और कांग्रेस पार्टी ही सबका काम कर सकती है। रामपुर की खाट सभा के दौरान एक किसान ने कहा-अच्छे दिन हमारे नहीं मोदी जी के आए हैं, किसान तो पूरी तरह से तबाह है!
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal