लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल उ0प्र0 के अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा है कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसान बहुत दुखी रहा है।
गन्ने की फसल कटना प्रारम्भ हो गई है। परन्तु अब तक गन्ने का समर्थन मूल्य सरकार द्वारा घोषित नहीं किया गया है। यही नहीं गन्ना किसानों के बकाया पर मिलने वाले ब्याज को भी प्रदेष सरकार ने मिल मालिको के पक्ष में माफ कर दिया जिससे सिद्व होता है कि सरकार पूंजीपतियों की हितैषी एवं किसानों की विरोधी है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार समर्थन मूल्य की घोषणा में होने वाले विलम्ब का लाभ विचैलियों को जाता है जिससे स्पष्ट रूप से किसानों का शोषण होता है। इस प्रकार किसान, नवजवान एवं मजदूर का शोषण रोकना सरकार का दायित्व होता है जबकि प्रदेष सरकार जानबूझकर इनके शोषण के रास्ते खोल रही है।