नई दिल्ली । दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार शाम आग लग गई। जिसके चलते मरीजों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने आसानी से आग पर काबू पा लिया।आग केजुअल्टी वार्ड के पास एक मीटर बॉक्स में लगी थी। आग बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन धुएं की वजह से मरीजों और उनके साथ आये लोगों और अस्पताल कर्मियों को खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। आग लगते ही अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाल दिया गया।