नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में चिकुनगुनिया से निपटने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार को दिशानिर्देश देने के लिए दायर एक जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है । दिल्ली के एक डाक्टर अनिल मित्तल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट सोमवार यानि 26 सितंबर को सुनवाई करेगा । जस्टिस अनिल आर दवे की अध्यक्षता वाली बेंच ने इसे जल्द सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया । कोर्ट में उस वक्त मजाक का माहौल बन गया जब कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आपने मच्छरों को पार्टी बनाया है कि नहीं ।याचिका में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और वार्डों को प्रतिवादी बनाया गया है ।