लखनऊ। इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज सम्पन्न समझौते पर शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा। श्री सिंघल ने कहा कि सितम्बर, 2014 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीदरलैण्ड्स के दौरे के दौरान ही वहां डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, पुष्प उत्पादन एवं विक्रय तथा सीवेज के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को करीब से देखा था। मुख्यमंत्री ने नीदरलैण्ड्स की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा हैे। इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चैधरी, मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री आलोक रंजन, विधान परिषद सदस्य मधुकर जेटली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।