मुंबई। आस्कमी डॉट कॉम और सबसे बड़े निवेशक ऐस्ट्रो के बीच जंग खुलकर सामने आ गई है। आस्कमी डॉट कॉम मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है।इंटरनेट सर्च प्लेटफॉर्म आस्कमी डॉट कॉम के बंद होने के बाद 4000 लोगों के बेरोजगार होने का खतरा है। इतना ही नहीं सरकार आस्कमी डॉट कॉम की ऐस्ट्रो की 98.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने में भी मदद करे। स्वामी ने आरोप लगाया है कि मलेशिया की कंपनी ऐस्ट्रो होल्डिंग दागी है जो एयरसेल-मैक्सिस जैसे घोटालों में शामिल रही है।
आस्कमी डॉट कॉम का एस्ट्रो होल्डिंग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहना है कि सैलरी और वेंडर का बकाया ना चुकाने के लिए एस्ट्रो बहाने बना रहा है। ऐस्ट्रो की माइनॉरिटी शेयर होल्डरों को बदनाम करने की साजिश है। आस्कमी डॉट कॉम ने कंपनी का फॉरेंसिक ऑडिट केपीएमजी या डेलॉयट जैसी न्यूट्रल एजेंसी से कराए जाने और मीटिंग का ब्यौरा सार्वजनिक करने की भी मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal