Friday , January 3 2025
सरकार ने गांधी का कद गिराकर उन्‍हें ‘वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक’ बना दिया: इतिहासकार इरफान हबीब

सरकार ने गांधी का कद गिराकर उन्‍हें ‘वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक’ बना दिया: इतिहासकार इरफान हबीब

जाने-माने इतिहासकार इरफान हबीब ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर महात्मा गांधी के कद को गिराकर स्वच्छ भारत मिशन के लिए ‘वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक’ के स्तर का करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को राष्ट्रपिता के तौर पर उनकी विरासत का जश्न मनाना चाहिए. 87 वर्षीय हबीब यहां इतिहासकार, विद्वानों, कलाकारों, छात्रों और अन्य को संबोधित कर रहे थे. एसएएचएमएटी (सहमत) ने गांधी जयंती मनाने के लिए यहां एक व्याख्यान का आयोजन किया था.सरकार ने गांधी का कद गिराकर उन्‍हें ‘वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक’ बना दिया: इतिहासकार इरफान हबीबस्वच्छ भारत मिशन में गांधी जी की तस्वीर के इस्तेमाल का हवाला देते हुए हबीब ने कहा, ‘‘आज, देश की बीजेपी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक जैसा व्यवहार कर रही है. मेरे ख्याल से इस वक्त हमें राष्ट्रपिता के तौर पर उनकी विरासत का जश्न मनाना चाहिए.’’

अपने संबोधन में ‘पीपुल्स हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ के लेखक ने राष्ट्रवाद और गांधी के विचार पर बात की और कहा कि राष्ट्र की अवधारणा देश से अलग है. उन्होंने कहा, ‘‘एक देश तब एक राष्ट्र बनता है तब इसे राजनीतिक इकाई के रूप में बनाने के गंभीर प्रयास किए जाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने औपनिवेशिक काल में आजादी के संघर्ष के दौरान राष्ट्रवाद को सीखा है न कि कुछ प्राचीन ग्रंथों से जैसा कुछ दक्षिणपंथी संगठन हमें विश्वास दिलाना चाहते हैं.’’

 बीसवीं सदी के दो ही अविष्कार हैं महात्मा गाँधी और परमाणु बम

अपने संबोधन में इतिहासकार ने भारत को लेकर गांधी जी के शुरुआती नजरिये के बारे में बात की जो उन्होंने अपनी किताब ‘हिन्द स्वराज’ में लिखा है. हबीब ने कहा, ‘‘उन्होंने ‘हिन्द’ शब्द को इस्तेमाल किया है न कि ‘भारत’. भारत को लेकर गांधी जी का जरिया बहुत व्यापक था.’’ इतिहासकार ने लोगों से 13 जनवरी को बड़े पैमाने पर मनाने की गुजारिश की जिस दिन गांधी जी के आमरण अनशन की सालगिरह होती है. इसके कुछ दिनों बाद गांधीजी की दिल्ली में हत्या कर दी गई थी.

महात्मा गांधी: भारत तभी आजाद होगा जब उसके एक-एक आदमी का डर खत्म हो जाएगा

हबीब ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में उनकी हत्या की खबर सुनकर मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों की चूड़ियों को तोड़ दिया था. वो अलग वक्त था. हमें मान लेना चाहिए था कि वो वक्त चला गया है.’’

नजरिया: ये गांधी हैं या कोई गोरखधंधा है?

स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और इसकी शुरुआत दो अक्टूबर 2014 को हुई थी. इस अभियान का मकसद दो अक्टूबर 2019 तक भारत को खुले में शौच मुक्त मुल्क बनाना है. उस दौरान महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही होगी. इस योजना के लोगो के तौर पर गांधी जी के चश्मे की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com