बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस समय प्रदेश की पुलिस रोको और ठोको अभियान चला रही है। उन्होंने मांग की कि मामले की एसआईटी जांच रिटायर्ड जज के सुपरविजन में होनी चाहिए। पुलिस मामले में शुरुआत से लीपापोती कर रही है।
इस कारण एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मैं और हमारे साथ के अधिवक्ता पीड़ित परिवार के साथ हैं। हम सुप्रीम कोर्ट तक परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगें। सोमवार को बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा उनके आवास पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि इस दुख की घड़ी में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सहित पूरी पार्टी उनके साथ है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विवेक हत्याकांड को लेकर पत्रकारवार्ता में कहा कि ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है। विवेक हत्याकांड से सबक ले सरकार। कहा सतीश चंद्र मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने भेजा है। कहा कि पीड़ित परिवार को आवास पर बुलाने से काम नहीं चलेगा। मायावती ने सरकार खानापूर्ति कर रही, घटना दबा रही है, और भी दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई हो।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal