Tuesday , January 7 2025

सरकार पर जनता के भरोसे से विपक्षी बौखलाए : सपा

spलखनऊ। समाजवादी पार्टी का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों के कारण जनता का उस पर भरोसा बना हुआ है। इस बात का अहसास सभी विपक्षी दलों को हैं और इसीलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

सपा के प्रवक्ता अशोक बाजपेयी ने कहा कि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी प्रदेश में जिस बदहाली का रोना रो रहे हैं, वह उन्ही की सरकारों की देन है। गरीबी, बेकारी, किसान की बर्बादी, अल्पसंख्यकों की बदहाली यह सब उनके खानदानी राज की ही विरासत है। किसान के नाम पर झूठे वादों से कांग्रेस की हालत सुधरने वाली नहीं है। जहाँ तक बसपा का सवाल है उसकी अध्यक्ष को तो समाजवादी सरकार के सत्ता में आने के पहले दिन से ही एलर्जी हो गई है। बहुमत की समाजवादी सरकार की जगह राष्ट्रपति शासन लगाने की की माँग पूर्ण बहुमत की समाजवादी सरकार के गठन के 15 दिन के अन्दर ही उठाने वाली बसपा का विश्वास यदि लोकतंत्र में मिले जनादेश पर होता तो वे कदापि ऐसा बचकाना प्रयास नहीं करती।

उन्होंने कहा कि भाजपा की तमाम कवायदों के बावजूद जनता में उसकी पूछ नहीं हो रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के साथ सौतेलापन बरत रही है और प्रधानमंत्री के झूठे वादों से जनता का मोहभंग हो गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा चलाये विकास कार्यों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा रोज नये प्रपंच रच रही है और इसीलिए कभी बिसाहड़ा कभी कैराना जैसे मुद्दे खड़े कर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव और अशांति उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com