लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में डकैती के दौरान मासूम से दरिंदगी के चंद घंटों बाद ही बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की मुस्तैदी को धता बताते हुए एक सर्राफ की दुकान को निशाना बना डाला। बदमाशों ने दुकान की दीवार में नकब लगाकर लाखों-रुपयें के सोने चांदी का जेवरात पार कर दिए। पीड़ित सर्राफ को बुधवार घटना की सूचना मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, नाई बाड़ा चौक निवासी कौशल किशोर पाण्डेय की पारा के फतेहगंज में मां चंद्रिका ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। कौशल किशोर ने बताया कि मंगलवार रात दुकान बंदकर घर चले गये थे। इसी बीच चोरों ने देर रात दुकान में नकब लगाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया। बुधवार मकान मालिक कुलदीप गुप्ता ने फोन करके कौशल किशोर को घटन की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्त्रोश है। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal