लखनऊ। एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में चल रही वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता ‘संगठन 2016‘ में बुधवार को लॅान टेनिस डबल्स के मैच आयोजित किए गए। जिसमें बुधवार को लॉन टेनिस डबल्स के फाइनल मैच खेले गए। टेनिस डबल्स का मैच एमिटी लॉ स्कूल के राहुल सिन्हा और हर्ष सिंहल एवं एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नालाजी और एमिटी स्कूल आफ एप्लाइड साइंस के सिद्धार्थ स्वरूप और परजत सेठी के बीच खेला गया। जिसमें एमिटी लॉ स्कूल के राहुल सिन्हा और हर्ष सिंहल ने 3-0 के अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली।
