Saturday , January 4 2025

सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को मिला सम्मान

download (11)लखनऊ। मंगलवार को राजधानी स्थित क्वीन्स ए.एस. इण्टर कालेज में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और पूर्व छात्र रवीन्द्र मिश्रा ने इण्टरमीडिएट में सर्वाच्च अंक पाने वाले आशीष श्रीवास्तव व सामिया साहिद को तीन-तीन हजार नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। समारोह के दौरान हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाले अभय अग्रवाल तथा अमरीन बानो को दो- दो हजार रुपये मिले। डा. आर.पी. मिश्र ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र रवीन्द्र शर्मा, ने अपने दिवंगत छोटे भाई स्व. डी.एन. भारद्वाज की स्मृति में इस वर्ष से विद्यालय में यू.पी. बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने की मंशा जाहिर की थी। जिसे विद्यालय प्रशासन द्वारा सहर्ष स्वीकार किया और यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उस विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिला जहां पर मैने शिक्षा प्राप्त की है। साथ ही उन्होंने घोषणा की अगले वर्ष कक्षा 6, 7 एवं 8 के मेधावी बालाकों को भी सम्मानित किया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com