जोधपुर
लगभग 18 सालों के कानूनी शिकंजे से सोमवार को बाहर निकले सलमान खान की बहन अलवीरा बेहद खुश नजर आईं। सलमान के चिंकारा शिकार प्रकरण में बाइज्जत बरी होने के बाद अलवीरा ने राहत की सांस ली। फैसले की घड़ी के वक्त सलमान की बहन अलवीरा वकीलों के साथ कोर्ट में मौजूद रहीं।
वकीलों से खचाखच भरे कोर्ट में न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने ठीक 10.30 बजे कोर्ट में बैठते ही फैसला सुनाया। सलमान खान के बरी होने का फैसला सुनते ही बचाव पक्ष के वकीलों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान कोर्ट के बाहर जबर्दस्त गहमागहमी का माहौल रहा। सलमान खान की बहन अलवीरा ने कोर्ट रूम के बाहर हाईकोर्ट कॉरिडोर में मोबाइल पर कई लोगों को बधाई दी।
अलवीरा के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कोर्ट से बाहर निकलते वक्त अलवीरा के होठों पर मुस्कान थी। हालांकि अलवीरा मीडिया से बात करने से बचती रहीं, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि मैं बहुत खुश हूं।
दो मामले अभी भी विचाराधीन
सलमान के खिलाफ शिकार से जुड़े दो मामलों में अभी भी ट्रायल चल रहा है। कांकाणी हरिण शिकार प्रकरण और अवैध हथियार मामला का विचारण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) में चल रहा है।