नई दिल्ली, सोहेल खान की आने वाली फिल्म ‘फ्रीकी अली’ का ट्रेलर रिलीज करने के लिए तीनों खान भाई एक साथ नजर आएंगे. ‘फ्रीकी अली’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं.ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान, अरबाज और सोहेल तीनों ही मौजूद रहेंगे. ‘फ्रीकी अली’ सोहेल खान प्रोडक्शन की फिल्म है और इसे डायरेक्ट भी सोहेल ने ही किया है. फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया जाएगा.नवाजुद्दीन खान बंधुओं से मिल रहे अपार समर्थन से बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया, ‘यह बहुत बड़ी बात है कि सलमान भाई मेरी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. अपने डायरेक्टर सोहेल के बारे में नवाज ने कहा, ‘वह बहुत ही शांत, लगातार काम करने वाले और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है.’ नवाजुद्दीन के अलावा ‘फ्रीकी अली’ में अरबाज खान और एमी जैक्सन भी हैं और फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal