डेरेन सैमी अब वेस्टइंडीज टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। इस बात से आहत सैमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फैन्स के लिए भावनात्मक मैसेज हैं। डेरेन सैमी ने ही वेस्टइंडीज टीम को टी20 विश्वकप में विजेता बनवाया था।वीडियो में सैमी ने फैन्स से कहा ‘चयनकर्ताओं ने सैमी की कप्तानी का रीव्यू किया। इसके बाद तय किया गया कि वो अब वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।’ सैमी ने बताया ‘मुझे कल सुबह फोन आया। करीब 30 सेकंड बात हुई। सैमी ने बताया ‘यह बात सही है कि मेरी कप्तानी में ही टीम ने दो टी20 विश्वकप जीते हैं। यह मेरे लिए हमेशा यादों में बना रहेगा। यह पल मेरे लिए टी 20 या वनडे से रिटायर होने जैसा नहीं है बल्कि अपने फैन्स, खिलाड़ियों और कोच जिनके साथ मैंने काम किया है। सभी को धन्यवाद देने के लिए है। मगर हां मेरी कप्तानी के लिए यह अंत जरूर है। आप सभी लोगों का धन्यवाद। जो बीते छह सालों से मेरे साथ रहे हैं। मैंने हमेशा इस खेल को अपने दिल से खेला है।’