वाराणसी। पितरकुंड मोहल्ले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच मौतो के बाद लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी अवैध कारोबारियो के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहा।
पाण्डेयपुर नई बस्ती में स्थित एक मकान में अवैध पटाखा भंडारण की सूचना पर शुक्रवार को पूर्वान्ह में कैंण्ट सीओ राजकुमार यादव के अगुवाई में एसएसआई शेष कुमार शुक्ला और पहड़िया चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियो के साथ मुखबिर के बताये मकान में छोपमारी कर सवा लाख रूपये मूल्य के अवैध 15 किलो सुतली बम,देशी पटाखा,बारूद बरामद कर उसे संचालित करने वाले दम्पति मो.आजाद और उसकी पत्नि सलमा को दबोच लिया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले अन्य कारोबारी माल सहित भूमिगत हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार दम्पति के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया। इसके पूर्व बीते गुरूवार को चेतगंज के बाग बरियारपुर मोहल्ले में स्थित एक मकान में बने गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने पचास लाख रूपये के पटाखे बरामद कर पटाखा कारोबारी बसपा नेता जावेद खान को हिरासत में ले लिया था।