कानपुर। मुम्बई में सिक्योरिटी की नौकरी कर रहे पिता से झगड़ने के बाद शहर वापस आये दबंग युवक ने घर में मां के साथ चारपाई पर सो रही बेटी को गोली मार दी। परिजनों ने घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए युवक पर यह आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
महाराजपुर थानाक्षेत्र स्थित नयाखेड़ा इलाके में रहने वाला धर्मराज यादव मुम्बई की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है जबकि पत्नी अनीता बच्चों के साथ ससुराल में रहती है। गार्ड के भाई गोरेलाल ने बताया कि देर रात भाभी अनीता बड़ी बेटी अंजली के साथ चारपाई पर सो रही थी। देर रात पड़ोसी दबंग विजय ने भतीजी को गोली मार दी। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। चीख सुनकर मां अनीता ने देवर के साथ घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने बेटी की हालत को गंभीर बताया है।
घटना की जांच के लिए पहुंची महाराजपुर पुलिस ने परिवार से पूछताछ की। परिजनों का आरोप है कि मुम्बई में ड्यूटी को लेकर पड़ोसी विजय से झगड़ा हो गया था जिससे पुरानी रंजिश मानकर विजय ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal