बरेली। यूपी के बरेली की एक हाईप्रोफाइल फैमिली का चौंकाने वाला सच सामने आया है, जिसमें परिवार की बहू ने अपने ही ससुर पर आरोप लगाया है कि उसके ससुर ने जबरदस्ती उसके बैडरूम में नजर रखने के लिए CCTV कैमरा लगा दिया।
एसएसपी कार्यालय में शिकायत करने पहुंची महिला बरेली के एक प्रसिद्ध मैनेजमैंट कालेज में लैक्चरार के पद पर कार्यरत है। उसका पति भी बरेली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लैक्चरार है।
दोनों का 2006 में प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन पति के कथित विवाहेत्तर संबंध के चलते उन दोनों में पिछले 5 वर्षों से तलाक का मुकद्दमा पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है।
महिला के अनुसार ससुर ने घर में सीसीटीवी कैमरा ऐसे एंगल से लगा रखा है, जिससे उसकी निजी जिंदगी पर नजर रखी जा सके। अपनी जिंदगी को बेपर्दा होता देखकर सुदेशना अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। अपने निजी पलों की रिकार्डिंग और उसके समाज में उजागर होने के डर से उसने इसका विरोध किया लेकिन ससुर कैमरे हटाने को तैयार नहीं है।