नई दिल्ली ।सोशल साइट ट्विटर पर अपने खास पोस्ट्स के लिए मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम मोदी भी सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने सहवाग की बधाई का अपने ही अंदाज में जवाब दिया।अपने वक्त पर सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक वीरू पाजी ने अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी को ’66 साल की नॉट आउट इनिंग’ के लिए बधाई दी। दरअसल इस साल मोदी ने जीवन के 66 साल पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं सहवाग ने मोदी को 100 साल तक जीने की दुआ दी और मौजूदा सदी को भारत की सदी बनाने की भी बात कही।
Happy Birthday @narendramodi ji.66 not out Mubarak.Please score a century in ur life&also make this India’s century pic.twitter.com/2ZClCqeYWb — Virender Sehwag (@virendersehwag) September 16, 2016
मोदी जी ने सहवाग को उनकी बधाइयों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, इस बात का जिक्र किया कि सभी को मिलकर इस सदी को भारत की सदी बनाना होगा और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा।