नॉन-सीएचएस एवं सीएचएस के बीच भेदभाव बावत सौंपा ज्ञापन – दीव की कुमारी आनंदी परमार के कर्णावत आरोपण बावत भी चर्चा कर सौंपे दस्तावेज
नई दिल्ली 20 जुलाई। संघ प्रदेश दमण-दीव सांसद लालू पटेल तथा दानह सांसद नटू पटेल हाल में चल रहे संसद के मानसून सत्र में उपस्थित रहने के लिए नई दिल्ली गए हुए है। इसी दौरान सांसद लालू पटेल तथा नटू पटेल ने प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री तथा कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात कर गैर-केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा डॉक्टरों के साथ के हो रहे भेदभाव से अवगत कराया। इस दौरान सांसद ने ज्ञापन सौंपकर गैर-केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा डॉक्टरों तथा केंद्रीय स्वास्थ्य डॉक्टरों यानि नॉन-सीएचएस एवं सीएचएस डॉक्टरों के बीच हो रहे भेदभाव करने का जिक्र किया है। जिसमें नॉन-सीएचएस डॉक्टरों को सीएचएस डॉक्टरों के बराबर अधिकार देने की बात करते हुए कहा है कि इससे यूपीएससी द्वारा नियुक्त किए गए डॉक्टरों के बराबर और उनको मिल रही सुविधाएं नॉन-सीएचएस डॉक्टरों को भी मिल पाएंगी। राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर ध्यान देंगे और मौजूदा विसंगति को हल करेंगे जिसमें सीएचएस और नॉन-सीएचएस डॉक्टरों के बीच भेदभाव चला आ रहा है। गौरतलब है कि इस विसंगति के दूर होने से नॉन-सीएचएस डॉक्टरों को प्राप्त सेवानिवृत्ति लाभ मिल सकेंगे। इसी मुलाकात दौरान सांसद लालू पटेल ने दीव की कुमारी आनंदी परमार के कर्णावत आरोपण बावत निदान तथा अन्य संबंधित कागजात अनुमानित लागत वगैरह जानकारी मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह को दी। जिस पर राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने सांसद लालू पटेल को जल्द ही उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal