आगरा एसएसपी अमित पाठक का ऐसी हकीकत से सामना हुआ कि वे इस घटना को शायद ही भूल पाएं। उन्हें ट्रैक्टर की ट्राली में 94 महिलाएं सवार मिलीं। इससे आवाक एसएसपी ने तत्काल ट्रैक्टर-ट्राली को सीज करने का आदेश दिया।
एसएसपी रोजमर्रा की तरह बुधवार की सुबह साइकिल से शहर की सड़कों पर चेकिंग के लिए निकले। वे दयालबाग पहुंचे। यहां पर एक ट्रैक्टर-ट्राली में बड़ी संख्या में लोगों को बैठाकर तेजी से निकला। इसे देखते ही एसएसपी ने रोकने का इशारा किया।
एसएसपी अमित पाठक के साथ मौजूद पुलिस स्टॉफ ने तत्काल ट्रैक्टर को रुकवाया। एसएसपी ने सवारियों की गिनती कराई, तो वे दंग रह गए। दरअसल ट्रैक्टर की ट्राली में 94 सवारियां बैठी थी। वे सभी महिलाएं थीं। ट्राली में इतनी संख्या में लोगों का होना हैरान करने वाला था।
एसएसपी काफी देर तक पूछताछ करते रहे और सवारियों की संख्या को लेकर कई बार सवाल भी किए। उनके आदेश पर तत्काल ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया। एसएसपी अमित पाठक ने दयालबाग क्षेत्र के इंचार्ज को बुलाकर हिदायत भी दी।
बताया जा रहा है कि नवरात्र में महिलाएं दर्शन के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर निकली थीं। वे एक पूरी टोली बनाकर जा रही थीं।
साइकिल से चेकिंग पर निकले एसएसपी अमित पाठक। – फोटो : अमर उजाला
एसएसपी अमित पाठक साइकिल से घूमते हुए भगवान टाकीज पहुंचे। यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी ली। एसएसपी के आने की सूचना पर थाना से अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्हें निर्देश दिए।