मलेशिया। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाडिय़ों पीवी सिंधू और साइना नेहवाल को आज मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल के पहले दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चीन की गैरवरीय चेन यूफेई ने कड़े मुकाबले में 18-21 21-19 21-17 से शिकस्त दी। चेन ने छठी वरीय भारतीय खिलाड़ी को 1घंटे और 8 मिनट में हराया जिन्होंने पिछले रविवार को इंडिया ओपन का खिताब जीता था।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची ने 56 मिनट में 19-21 21-13 21-15 से हराया। अजय जयराम ने हालांकि पुरूष एकल के पहले दौर में सिर्फ 31 मिनट में चीन के कियाओ बिन को 21-11 21-8 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
मनु अत्री और सुमित रेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी को भी पहले दौर में लियाओ कुआन हाओ और ल्यू चिया पिन की चीन की जोड़ी के खिलाफ 18-21 21-18 21-17 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।