Tuesday , January 7 2025

साउथ कोरिया से प्रतिबंधित सिगरेट की तस्करी का भंडाफोड़ सीमा शुल्क विभाग के अफसरों ने किया

साउथ कोरिया से प्रतिबंधित सिगरेट की तस्करी का भंडाफोड़ सीमा शुल्क विभाग के अफसरों ने किया है। रविवार को पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से बुक पार्सल से भेजा जा रहा लाखों का माल पकड़ा है। पकड़ी गई सिगरेट भारत में प्रतिबंधित है, प्राथमिक छानबीन में माल को गुवाहाटी से दिल्ली भेजे जाने के संकेत मिले हैं। आरपीएफ भी मामले की जांच में जुट गई है।

पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में पकड़ा गया पार्सल

सीमा शुल्क आयुक्त (मुख्यालय लखनऊ) के निरीक्षक शशांक त्रिपाठी ने लिखित मेमो देकर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12501 से पार्सल में तस्करी का माल आने की जानकारी रेलवे विभाग को दी। इसके बाद सीमा शुल्क निरीक्षक शशांक त्रिपाठी, राकेश बाजपेयी और सौरभ अग्निहोत्री की टीम रात में ही सेंट्रल स्टेशन के पार्सल विभाग पहुंच गई। यहां सुबह करीब नौ बजे ट्रेन के आते ही पार्सल बाबू केके यादव, सह उपनिरीक्षक डीएस मीणा ने सीमा शुल्क निरीक्षक के सामने संबंधित संख्या वाला पार्सल खोला तो उसमें ईजी लाइट मार्का सिगरेट के दो पैकेट मिले। दोनों पैकेटों को खोला गया तो कोरियाई कंपनी की साठ हजार सिगरेट मिलीं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई गई।

भारत में प्रतिबंधित है यह सिगरेट

साउथ कोरिया की यह सिगरेट भारत में प्रतिबंधित है। प्राथमिक छानबीन में सामने आया है कि यह सिगरेट तस्करी करके लाई गई है। गुवाहाटी से सिगरेट के दोनों पार्सल ट्रेन से दिल्ली भेजे जा रहे थे। मौके पर पार्सल कार्यालय में सभी अफसरों की मौजूदगी में संयुक्त नोट तैयार किया गया। रविवार का अवकाश होने का कारण दोनों पैकेट सीमा शुल्क विभाग को सुपुर्द नहीं किये जा सके और माल पार्सल ऑफिस में सुरक्षित रखे गए हैं। आरपीएफ प्रभारी राजीव वर्मा ने बताया कि संबंधित पार्सल की निगरानी के साथ छानबीन कराई जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com