इससे पहले, सीबीआई ने इसी मामले में सोमवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क साधा था। इस नोटिस में इंटरपोल अपने सदस्य देशों से वांछित आरोपी को हिरासत में लेने अथवा गिरफ्तार करने का अनुरोध करता है। सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में इस मामले में चार्जशीट दायर कर दी है। यह देश का सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है। मंगलवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने नीरव और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
सीबीआई ने मोदी, चोकसी और निशाल के खिलाफ 15 फरवरी को इंटरपोल के जरिये डिफ्यूजन नोटिस भी जारी किया था। यह नोटिस ऐसा तंत्र होता है जिसमें इंटरपोल के सदस्य देश भगोड़े आरोपी के छिपने वाली जगह की जानकारी साझा करते हैं। इसी नोटिस के तहत ब्रिटेन ने मोदी और अन्य भगोड़ों की गतिविधियों की सूचनाएं साझा की हैं। हालांकि सूत्रों ने साफ किया है कि उनके पास उसके खास ठिकानों की सूचना नहीं है। वहीं भारत सरकार के एक सूत्र का कहना है कि मंगलवार या बुधवार को नीरव ब्रसेल्स रवाना हो गया है।