फिलहाल, ट्रेन को इंजन से अलग कर दूसरे इंजन के सहारे फैज़ाबाद-सुल्तानपुर के रास्ते सियालदह के लिए रवाना किया गया. बेपटरी हुए इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम जारी है. अधिकारीयों के मुताबिक कुछ घंटों में ही ट्रैक क्लियर कर लिया जाएगा.
दरअसल, करीब 4 घंटे विलंब से चल रही डाउन सियालदह एक्सप्रेस अकबरपुर से वाराणसी की ओर रात 2.34 बजे रवाना हुई. जौहरीडीह रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचने पर इंजन के तीन पहिए पटरी से उतर गए. बाद में फैजाबाद से इंजन मंगाकर ट्रेन को तो रवाना कर दिया गया, लेकिन मेन लाइन पर इंजन की के बेपटरी होने से आवागमन मौके पर भी प्रभावित है. कई विलंबित ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया है. हालांकि कई ट्रेनें दूसरी लाइन से संचालित कराई जा रही है.
स्टेशन अधीक्षक जियालाल ने बताया कि सुबह 10 बजे तक ट्रेनों के आवागमन को बहाल कर दिए जाने की पूरी संभावना है. तेज गति से इंजन को हटाने का काम किया जा रहा है. मौके पर टीआई शाहगंज व फैजाबाद के साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद हैं.