Friday , January 3 2025

अकबरपुर में सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, चारो तरफ मचा हडकंप 

उत्तरप्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में गुरुवार सुबह अकबरपुर स्टेशन के पास जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस का इंजन डिरेल हो गया. जिसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है और हजारों यात्री फंसे हुए हैं.जम्मू तवी से सियालदह जा रही सियालदह एक्सप्रेस (13152) का इंजन अकबरपुर स्टेशन के पूर्वी आउटर पर पटरी से उतर गया. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल रौत को क्लियर करने की कोशिश जारी है. अभी रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

फिलहाल, ट्रेन को इंजन से अलग कर दूसरे इंजन के सहारे फैज़ाबाद-सुल्तानपुर के रास्ते सियालदह के लिए रवाना किया गया. बेपटरी हुए इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम जारी है. अधिकारीयों के मुताबिक कुछ घंटों में ही ट्रैक क्लियर कर लिया जाएगा.

दरअसल, करीब 4 घंटे विलंब से चल रही डाउन सियालदह एक्सप्रेस अकबरपुर से वाराणसी की ओर रात 2.34 बजे रवाना हुई. जौहरीडीह रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचने पर इंजन के तीन पहिए पटरी से उतर गए. बाद में फैजाबाद से इंजन मंगाकर ट्रेन को तो रवाना कर दिया गया, लेकिन मेन लाइन पर इंजन की के बेपटरी होने से आवागमन मौके पर भी प्रभावित  है. कई विलंबित ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया है. हालांकि कई ट्रेनें दूसरी लाइन से संचालित कराई जा रही है.

स्टेशन अधीक्षक जियालाल ने बताया कि सुबह 10 बजे तक ट्रेनों के आवागमन को बहाल कर दिए जाने की पूरी संभावना है. तेज गति से इंजन को हटाने का काम किया जा रहा है. मौके पर टीआई शाहगंज व फैजाबाद के साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com