लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सटीक सूचना पर सिंगापुर से लखनऊ पहुंचे एक तस्कर को हिरासत में ले लिया। तस्कर के पास से लाखों की कीमत का सोना बरामद हुआ है।
कस्टम अधिकारियों ने खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर सिंगापुर से आने वाली टाइगर एयर फ्लाइट के अमौसी एयरपोर्ट पहुँचने पर घेरेबंदी करके चेकिंग की तो कोलकाता का रहने वाले तस्कर रोशन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान चेकिंग करने पर रोशन के बैग से सौ ग्राम के दस सोने के बिस्कुट मिले। बरामद सोने के बिस्कुट की कीमत लाखो में बतायी गयी है। कस्टम अधिकारियों ने तस्कर रोशन को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पूछताछ की है। वहीं मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal