Saturday , December 28 2024

नीतीश कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने: मंगल पाण्डेय

manपटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी की संपूर्ण क्रांति और लोहिया की सप्तक्रांति के साथ-साथ उनके विचारों व सिद्धांतों को तिलांजलि देकर नेहरू खानदान के प्रचारक बन बैठे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने गुरुवार को यहां कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण और समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया घोर कांग्रेस विरोधी थे । कांग्रेस के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति के एक नायक नीतीश कुमार भी थे ।

जेपी विरोधियों के साथ सरकार बनाकर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्होंने घोर अनैतिक कार्य किया है । नीतीश कुमार के इस कृत्य से जेपी की आत्मा कलप उठी होगी । जयप्रकाश नारायण ने कभी कांग्रेस को नहीं स्वीकारा ।

सन् 74 के आंदोलन में तानाशाह इंदिरा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंका गया था, आज उसी कांग्रेस के साथ शामिल होकर नीतीश कुमार ने जेपी के विचारों की हत्या कर दी है ।
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रखर समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया को कांग्रेस और कांग्रेसी फूटी आंख नहीं सोहाते थे, आज उन्हीं के साथ शामिल होकर नीतीश कुमार अपने को समाजवादी होने का ढोंग रच रहे हैं ।

स्वच्छ भारत का सपना लोहिया जी ने देखा था । वे नेहरू खनदान के घोर विरोधी थे लेकिन आज उनके परम शिष्य नीतीश कुमार नेहरू खनदान के स्टार प्रचारक बने हुए हैं ।

नीतीश कुमार के इस दोहरे चरित्र का आने वाले दिनों में माकूल जवाब देने को जनता बेताब है और मौके की तलाश में है ।

जेपी और लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण करते वक्त मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की अनुपस्थिति क्या संकेत देती है ? इसलिए सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नीतीश कुमार चाहे जो कहें, कांग्रेस और राजद में अलग खिचड़ी पक रही है । आगे-आगे देखिये होता है क्या ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com