Tuesday , January 7 2025

एसीबी ने अमानतु्ल्लाह खान को भेजा समन

acbनई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गुरुवार को दिल्ली वफ्फ बोर्ड अधयक्ष अमानतु्ल्लाह खान को बोर्ड में कथित नियुक्ति घोटाले की जांच में पूछताछ के लिए समन भेजा।

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अमानातुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं को लेकर यह नोटिस जारी किया है।इससे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार द्वारा गठित दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया था और भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

साथ ही अध्यक्ष अमानुल्ला खान द्वारा की गई सभी नियुक्यिों को रद्द कर दिया था। इस घटनाक्रम के बाद अब एसीबी ने अमानातुल्लाह खान को पूछताछ के लिए तलब किया है।

गौरतलब है कि सितंबर में वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में घोटाले की एसीबी ने जांच शुरू की थी। इसके तहत एसीबी ने बोर्ड के दफ्तर पर छापा मारा था।

बोर्ड के अध्यक्ष विधायक अमानतुल्ला खान ने इस कदम को उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा बोर्ड के कामकाज में हस्तक्षेप बताया था। मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति से शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने वक्फ बोर्ड से 2016 में हुई भर्तियों की जानकारी मांगी थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com