सिंगापुर। ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने पूर्व ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को 10-21, 21-15, 22-20 से हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली।
सिंधु का अब सामना इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी से होगा। बी. साई प्रणीत ने डेनमार्क के एमिल होस्ट को 17-21, 21-7, 21-19 से हराया। अब वे चीन के कियाओ बिन से खेलेंगे।
धार (मप्र) के सौरभ और समीर वर्मा तथा रितुपर्णा दास एकल वर्ग में हार गए। अश्विनी पोनप्पा व एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी आगे बढ़ी लेकिन मिश्रित युगल वर्ग में सात्विक साईराज आर. व मनीषा तथा पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री व बी. सुमित रेड्डी को पराजय मिली।