सिद्धार्थनगर।मोहाना थानांतर्गत ककरहवा चौकी पुलिस एवं स्वाट टीम ने ककरहवा के फसदीपुर बाग से 1000 बोतल अवैध नेपाली शराब के साथ दो अभियुक्तों राम निवास उर्फ़ छट्ठू पुत्र प्यारे केवट ग्राम सियांव नानकार थाना शोहरत गढ़ जनपद सिद्धार्थनगर एवं दिनेश उर्फ़ पप्पू पुत्र राम चन्द्र केवट ग्राम सियांव नानकार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आधीक्षक सिद्धार्थनगर राकेश शंकर के निर्देशन पर आगामी विधानसभा चुनाव 2017 को शकुशल संपन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस को ये सफलता मिली है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में सी ओ सदर मो अकमल खां ने बताया कि अभियुक्त राम निवास का शोहरतगढ़ थाने में पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो बार एवं एक अन्य मामले में कार्यवाही की जा चुकी है।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में स्वाट टीम प्रभारी शिवाकांत मिश्र,ककरहवा चौकी प्रभारी गिरजेश उपाध्याय,कांस्टेबल अरविन्द सहानी,अनिरुद्ध यादव,राकेश कन्नौजिया,देवेश यादव ,आशुतोष तिवारी,अवनीश सिंह शामिल रहे तथा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आधीक्षक ने उक्त पुलिस टीम को रूपये 2500 से पुरस्कृत किया है।