सिद्धर्थनगर। देश भर में जंहाँ डिजिटल प्लेटफार्म लाने का प्रयास किया जा रहा है । वही तथागत भगवान बुद्ध की धरती कपिलवस्तु में स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्द्यालय भी पीछे नही है। आये दिन कैश को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए सिद्धार्थ विश्व विद्द्यालय प्रशासन ने पूर्ण रूप से विश्व विद्द्यालय को कैश लेश बना दिया है ।
इसके लिए विश्व विद्द्यालय अब पेमेंट गेटवे प्रयोग करेगा जो (एन आई सी)राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सिद्धार्थनगर द्वारा संचालित होगी। सिद्धार्थ विश्वविद्द्यालय के कुल सचिव बी0के0पांडेय ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कालेजों को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल न0, पर एस एम एस के माध्यम से लॉगिन , आई डी ,और पासवर्ड भेजे जा रहे है। जिसके तहत सभी कालेजों के रजिस्ट्रेशन शुल्क व अन्य शुल्क विश्वविद्द्यालय के खाते में कालेज जमा करा सकेंगे।
इसके अलावा छात्रों द्वारा भरा जाने वाला रजिस्ट्रेशन फार्म का शुल्क भी इसी पेमेंट गेटवे के माध्यम से आन लाइन जमा होगा।तथा शुल्क जमा होने के बाद कनफर्मेशन मैसेज छात्रों के मोबाईल पर भी जायेगा। मोबाइलों पर कंनफर्मेशन मैसेज भेजने के लिए सिद्धार्थ विश्वविद्द्यालय ने(ट्राई)टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी कांट्रेक्ट किया है।