अपनी खूबसूरत अदाओं और बेहतरीन फिटनेस के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लंबे समय तक बॉलीवुड सिनेमा में आती रही हैं. पिछले 13 साल से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि वह इन दिनों में सोशल इवेंट्स और छोटी स्क्रीन पर एक्टिव रही हैं. अब शिल्पा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि शिल्पा जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर फिर से अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने की तैयारी में हैं. एक इवेंट में उन्होंने इस बात को लेकर हिंट दिया है कि जल्द ही एक बार फिर बॉलीवुड लवर्स को शिल्पा का एक्ट देखने का मौका मिलेगा.
स्क्रिप्ट देखने में हैं बिजी
मंगलवार को शिल्पा ने अमेजन प्राइम विडियोज की सीरिज ‘हियर मी लव मी’ की लॉन्चिंग में शिरकत की. जहां मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने एक बार फिर बाॅलीवुड में आने का मन बनाया है. इसलिए मैं फिलहाल कई स्क्रिप्ट पर नजर डाल रही हूं. जैसे ही कोई मजेदार स्क्रिप्ट मुझ मिल जाती है मैं फिल्म शुरु कर दूंगी.’ बता दें कि शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी के बाद से ही फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है.
वियान अब बड़ा है इसलिए लिया डिसीजन
शिल्पा ने बताया कि वियान राज कुंद्रा यानी उनके बेटे क्योंकि अब साढ़े 6 साल के हो चुके हैं. इसलिए उन्हें लेकर अब वह कुछ फ्री हैं. इसलिए वापसी का मूड भी बना सकी. वियान को 100 प्रतिशत देने के लिए उन्होंने स्क्रीन से दूरी बनाई थी, क्योंकि फिल्म करते हुए बच्चे को बेहतरीन पेरेंटिंग देना थोड़ा मुश्किल काम है. हालांकि शिल्पा ने कहा कि छोटी स्क्रीन पर वह लगातार एक्टिव रही हैं क्योंकि इसमें समय कम देना होता है. इसके अलावा वह कई प्रोजेक्ट में काम कर रही शिल्पा ने कहा, ‘मैं बिना फिल्म किए भी इन दिनों काफी बिजी हूं, मैं नहीं जानती कि कैसे फिल्मों के लिए समय निकाल पाउंगी.’