अगर आप टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के बड़े फैन हैं तो यह खबर शायद आपको अच्छी न लगे. खबर है कि एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का यह पॉपुलर शो अगले महीने ही टीवी से ऑफ ऐयर होने जा रहा है. दरअसल यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और चैनल जल्द ही काफी बदलाव करने जा रहा है. इसी के चलते चैनल के तीन शो गायब होने जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है एकता कपूर का यह फैमली ड्रामा भी. सिर्फ यही नहीं, एक दिन पहले ही इस चैनल के प्रसिद्ध शो ‘ईश्कबाज’ के भी ऑफ ऐयर होने की खबर सामने आई थी.
खबर है कि सीरियल ‘ईश्कबाज’ भी नवंबर के आखिर तक बंद हो सकता है. इसके साथ ही इस चैनल का शो ‘मरियम खान- रिपोर्टिंग लाइव’ भी इस चैनल पर अपने आखिरी दिन गिन रहा है. एकता कपूर के शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ की बात करें तो यह शो काफी हिट रहा है और इसी साल दिसंबर में यह अपने टेलीकास्ट के 5 साल पूरे कर लेगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal