अगर आपके पसंदीदा फल के अंदर से सुइयां निकलने लगे तो आपका क्या हाल होगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आजकल फल खाने वाले लोग दहशत में हैं. स्ट्रॉबेरी समेत कई और फलों में सुईया निकलने से लोग दहशत में हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोग अपने पसंदीदा फल स्ट्रॉबेरी खाने से डर रहे हैं क्योंकि इन देशों की जनता के बीच यह अफवाह फैला दी गई है कि स्ट्रॉबेरी में सुई छुपाई गई है. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उत्पादक मेटल डिटेक्टरों से जांच कर रहे हैं. आस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने इस लोकप्रिय फल में लोगों का विश्वास फिर से बहाल करने के लिए जांच शुरू की है. क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 51 लाख रुपए) का इनाम रखा है, जिसने वहां के प्रांतों में स्ट्रॉबेरी में सुई होने की अफवाह फैलाई है.
ऑस्ट्रेलिया में कई जगहों पर स्ट्रॉबेरी में कपड़े सिलने वाली सुइयां छिपी हुई मिली हैं. मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि ऐसी ही एक स्ट्रॉबेरी खाने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. हेराल्ड सन की रिपोर्ट मानें तो स्ट्रॉबेरी के बाद ऑस्ट्रेलिया में कोल्स मेंगो नाम के फल में भी सुई मिली है. चीफ इंस्पेक्टर निजेल वेबर ने बताया कि दो दिन पहले न्यू साउथ वेल्स में एक व्यक्ति ने ये फल खरीदा था. लेकिन खाने से पहले ही उसे ये सुई उसके अंदर मिली
हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है जिसमें कोई व्यक्ति स्ट्राबेरी खाने से सुई से घायल हो गया हो. संघीय स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा संस्था को क्वींसलैंड के इस सुई अफवाह मामले की जांच करने के आदेश दिये है. हंट ने आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन से कहा,‘‘काम बहुत ही स्पष्ट है. लोगों की रक्षा करें और उन्हें सुरक्षित रखें.’’
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा 15 दिन में ऐसा करने वाला जेल में होगा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि वह दोषी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. इसके अलावा उसे 15 साल की सजा भी सुनाई जाएगी. इसके लिए वह नियमों में बदलाव करने को भी तैयार हैं. अभी तक ऐसे किसी भी जुर्म के लिए वहां पर 10 साल की सजा होती है.