रांची । सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। उनपर लगे बाल मजदूरी के आरोपों की जांच में सभी तथ्य सही पाए गए। सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिया था। जांच में सभी आरोप सही पाये गये। जिसके बाद बुधवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच सीआइडी की एसपी डॉ जया राय कर रही थी। डा. जया राय ने कहा कि इस मामले में जांच के दौरान नौकरानी के साथ मारपीट करने और दागने का आरोप सही पाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि नामकुम के अमेठिया नगर स्थित सूर्या अपार्टमेंट निवासी सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर के घर से गुमला के सिसई निवासी नाबालिग 13 वर्षीय बच्ची को बाल श्रम से मुक्त कराया गया था। उसने उमेश ठाकुर और उनकी पत्नी माधुरी ठाकुर पर मारपीट करने और दागने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद सीआईडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने इस मामले के जांच का आदेश दिया था।