लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने असम से जम्मू कश्मीर के लिए निकाली गयी ‘शांति सदभावना साइकिल यात्रा’ को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अखिलेश ने अपने सरकारी आवास से यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि भेदभावमुक्त समाज, सभी वर्गों, जातियों और धर्मों में आपसी सदभावना तथा मैत्री एवं एकता के लिए निकाली जा रही यह साइकिल यात्रा प्रशंसनीय है। इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति सदभावना साइकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने, लोगों को नशामुक्त बनाने एवं अहिंसा को बढावा देने के लिए नौजवानों की ओर से किया जा रहा प्रयास तारीफ के काबिल है ।इस तरह का प्रयास हर राज्य में होना चाहिए ।
उल्लेखनीय है कि साइकिल यात्रा असम के कोकराझार से तीन सितंबर को प्रारंभ हुई थी। यह यात्रा असम, पश्चिम बंगाल और बिहार होते हुए आज लखनउ पहुंची। यह यात्रा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर पहुंचेगी।