Saturday , January 4 2025

सीएम आदित्यनाथ योगी से मिले NHAI के सीजीएम

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई.) के चीफ जनरल मैनेजर डॉ. बीएस सिंगला एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य में एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्ग निर्माण व रख-रखाव वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि मार्ग निर्माण की प्रत्येक परियोजना निर्धारित समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए।

मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों से कहा कि राज्य में प्राधिकरण की स्वीकृत परियोजनाओं के लिए निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाया जाए। इसी प्रकार निर्माणाधीन राजमार्ग परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए।

उन्होंने आश्वस्त किया कि एन.एच.ए.आई. को राज्य सरकार द्वारा हरसम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव राहुल भटनागर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com