बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके काफिले को पास कराने के लिए कुछ दिन पहले ट्रैफिक रोकी गई। इस ट्रैफिक में एक एंबुलेंस भी फंसी रही। काफिले को निकालने के लिए ट्रैफिक को करीब 25 मिनट रोका गया। इतनी देर तक एंबुलेंस फंसी होने के कारण उसमें ले जाई जा रही महिला मरीज की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो चुका है। घटनास्थल पर मौजूद लोग पुलिस से एम्बुलेंस को अस्पताल तक जाने की अपील करते रहे, लेकिन पुलिस ने उन पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि बेंगलुर पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस सिर्फ 2-3 मिनट ही फंसी रही।
