Thursday , January 9 2025

सीतापुर में राहुल गांधी के रोड शो का जूते से स्वागत  

rahul-road-show_1474880641

सीतापुर । आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बैंकों की संख्या बढ़ने के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसान यात्रा की गाड़ी आज सोमवार को सीतापुर में आकर रुकी जहाँ राहुल अपना रोड शो शुरू किया ही था कि, एक जूता अचानक उनकी तरफ उछलता हुआ आया और उस मिनी बस से टकरा गया, जिस पर राहुल खड़े थे। ये जूता राहुल की बजाय, जितिन प्रसाद के हाथ पर लगा और नीचे गिर गया। पुलिस ने जूता फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया । इस शख्स ने अपना नाम हरिओम मिश्र बताया और गुस्से की वजह कुछ साफ नहीं बता पा रहा है। इस शख्स के खुद को एक स्थानीय निजी चैनल का पत्रकार भी बताया।

download-2

बीजेपी और आरएसएस ने किया हमला –

जूता फेंकने की घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अभी मैं आ रहा था तो मेरे ऊपर बीजेपी और आरएसएस ने हमला किया। मैं उन्‍हें बताना चाहता हूं कि मुझ पर वो कितने भी हमले करें, मैं लड़ता रहूंगा और पीछे नहीं हटूंगा। राहुल ने ये भी कहा कि मेरा भाईचारा और प्यार मेरे साथ. आपकी नफरत आपके साथ।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com