इंसान के शरीर के अलग-अलग अंगों पर निकलने वाले बालों को देखकर भी उसके बारे में कई बातों का पता लगाया जा सकता है. जी हाँ.. शास्त्रों में इंसान को उगने वाले बालों के बारे में कई बातों का जिक्र किया गया है. ऐसे में हम आपको पुरुषों के सीने पर होने वाले बालों के बारे में बता रहे हैं. ये कहा जाता है कि जिन भी पुरुषों कि सीने पर अधिक बाल होते हैं वो काफी वफादार होते हैं. जी हाँ… आइए जानते हैं सीने पर अधिक बाल वाले पुरुषों का स्वभाव?
-चौड़ी छाती बाले पुरुष धनवान और वैभवशाली होता है. साथ ही ऐसे पुरूष काफी मेहनती होते हैं और समाज में अपनी खास पहचान बनाते हैं.
-शास्त्रों में कहा गया है कि जिन पुरूषों के सीने पर अधिक बाल होते हैं वो काफी शालीन स्वभाव, उदार व भावुक होते हैं. इसके साथ ही ऐसे पुरुषों का स्त्रियों के साथ मेल-जोल थोड़ा ज्यादा होता है.
-यदि किसी पुरुष की छाती पर अधिक बाल होते हैं तो ऐसे पुरुष शारीरिक रूप से मजबूत व बलिष्ट होते हैं.
-यदि किसी पुरुष की छाती पर कम बाल होते है तो वो पुरुष धनवान, बुद्धिमान, विद्याप्रेमी व संगीतकार आदि प्रवृत्ति के होते है. ये भी बताया जाता है कि इन पुरुषों का कार्यक्षेत्र न्याय से संबंधित होता है. इसके साथ ही ऐसे पुरुषों की पत्नी ज्यादातर क्रोधी स्वभाव की देखी जाती हैं.