लखनऊ। सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र वर्मा की मौत हो गयी है। आईपीएस सुरेन्द्र वर्मा को मुंह का कैंसर था और वह लम्बे समय से इससे पीड़ित रहे। उनकी मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी हैं। मृत सुरेन्द्र वर्मा पुत्र राममूर्ति वर्मा फैजाबाद के रहने वाले थे और वर्ष 2003 बैच के आईपीएस थे। आईपीएस सुरेन्द्र पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई दर्शनशास्त्र विषय से किये हुये थे। उनका लखनऊ के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। उनकी मौत के बाद पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद सहित आला अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।