Tuesday , January 7 2025

सुब्रतो कप : मणिपुर ने उत्तराखंड को 26-0 से धोया

102_07_42_37_subroto_cup_girlsनई दिल्ली। मणिपुर की लड़कियों ने रविवार को अंबेडकर स्टेडियम में 57वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कियों के अंडर-17 में दमदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 26-0 के बड़े अंतर से धोया। वहीं एनसीसी ने भी पश्चिम बंगाल पर 9-0 से बड़ी जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में न्यू वेलिंगटन कैंप में खेले गए मैच में नागालैंड ने गोवा को 6-0 से हराया, जबकि डीडीएफसी टीम ने मध्य प्रदेश को 7-0 से शिकस्त दी।

मणिपुर के लिए बबीसन देवी ने एक दर्जन गोल दाग दिए। उन्होंने 2,5,10,12,14,18,20, 25,26,30,41 और 50वें मिनट में दनादन गोल दाग दिए। इसके अलावा दया देवी ने चार, रबिया ने तीन, स्वेटी देवी, गीता रानी देवी, वाई लक्ष्मी देवी, लयाना देकॉम, बेबीडॉली देवी और प्रियंका देवी ने एक-एक गोल किए। वहीं एनसीसी के लिए वांकामाविल ने सात, कलरामनघामाविल और लालरुत सांगी ने एक-एक गोल किया। नांगालैंड की जीत में एबीनो ने चार गाल गोल कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किठेली और महासिकहोनो ने भी एक-एक गोल दागा। रेनू ने तीन, भारती ने दो, मोना ने एक और संदीप कौर ने एक गोल अपनी टीम डीडीएफसी के लिए किया। आज के दिन के मैचों की खास बात रही कि सभी चारों टीमों ने विपक्षी टीम को एक भी गोल दागने का मौका नहीं दिया। सभी टीमों ने बड़े अंतरों जीत अपनी झोली में डाली हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com