श्रीनगर। अनंतनाग जिले के अरवानी में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को मार दिया।
एक आतंकी की पहचान जुनैद मट्टू के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद से इलाके में सुरक्षाबलों की तरफ से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में बिजबहेड़ा इलाके के हसनपोरा गांव में आतंकवादियों के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद आज सुबह वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान कर रहे थे उस वक्त आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी देर तक मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी मारे गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal