Tuesday , January 7 2025

सुर्खियों में छाये इस महीने ये 5 स्मार्टफोन्स भारत में होंगे लॉन्च

हम आपको उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस जुलाई भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

मोटा E5 Plus पहले ही ब्राजील में लॉन्च हो चुका है। भारत में यह फोन 10 जुलाई को लॉन्च होगा। फोन में 6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 पर काम करता है। फोन को 2/3 जीबी रैम और 16/64 जीबी की स्टोरेज वाले 2 वैरियंट में पेश किया गया है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8 पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पॉवर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी हुई है।

Oppo Find X- 12 जुलाई

ओप्पो Find X में 6.4 इंच का फुल एचडी कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 403ppi है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.24 फीसदी है। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है। फोन में 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन गूगल के नए एंड्रॉयड P बीटा प्रोग्राम को भी स्पोर्ट करता है। ओप्पो Find X में 3,730 एमएएच की बैटरी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com