Friday , December 27 2024

सेक्स में अपने पार्टनर को एक्साइटेड करने के लिए यूँ करें जीभ का इस्तेमाल

सेक्स हर इंसान के जीवन का अहम हिस्सा होता है जिसकी जरूरत कभी ना कभी सभी को पड़ती है. शरीर के लिए सेक्स भी दूसरे कामों की तरह जरुरी है. लेकिन अगर आप सेक्स में रोमांचक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल से आप जान सकते हैं किस तरह अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बना सकते हैं. 

सेक्स में बहुत सी चीज़ें खास होती हैं जिसमें अहम होता है ब्लोजॉब जो लड़को को काफी पसंद आता है. इसी वो चरम सुख पर पहुँच पाते हैं और संतुष्टि पाते हैं. तो अगर आप भी नए तरीके से अपने पार्टनर को ब्लोजॉब देना चाहती हैं तो जान लिजइये वो तरीके जिससे आपके सेक्स मोमेंट और भी इंटरेस्टिंग बनने वाले हैं. 

सबसे पहले बता दें, अगर आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर ब्लोजॉब से एकदम एक्साइटेड हो जाये तो इस तरीके से आप अपने पार्टनर को तड़पा सकते हैं. आप अपनी जीभ से पेनिस टिप को सर्कुलर मोशन में टच करें. जानकारी के लिए बात दें पेनिस का यह हिस्सा बेहद संवेदनशील होता है जिसे छूते ही पुरुष एक्साइटेड हो जाते हैं. 
 
इस बात की जानकारी हो कि ऐसा करना उनको आपके लिए और भी पागल कर देगा और सेक्स के लिए बेहद एक्साइटेड हो जायेंगे. इस दौरान सेक्स में एन्जॉयमेंट और भी ज्यादा बढ़ जायेगा. इस आनंद को और भी बढ़ाने के लिए उनके टेस्टिकल्स को भी थोड़ी अहमियत दें क्योंकि ब्लोजॉब पेनिस तक ही सीमित नहीं है इसमें टेस्टिकल्स की भी अहम भूमिका होती है. इसके बाद आप उनकी थाई तक बढ़ें जिससे वो खुद को रोक नहीं पाएंगे और सेक्स का यह पल उनके लिए काफी खास बन सकते हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com