जम्मू। उरी हमले के एक पखवाड़े बाद फिर आतंकियों ने बारामूला में बीती रात सेना के कैंप पर हमला किया जिसे सेना ने विफल कर दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं और सेना का एक जवान शहीद हुआ है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
बीती रात लगभग 11 बजे बारामूला स्थित सेना की 46 आर.आर. के कैंप पर आतंकियों ने दो गुटों में बंट कर हमला किया जिसका सेना ने मुंहतोड़ जबाव देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया और एक घायल आतंकी झेलम नदी में कूद गया है। सेना व आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है जबकि दो जवान घायल हुए हैं। सेना व सुरक्षाबलों ने बारामूला क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।