लखनऊ । उत्तेर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विद्यान्त हिन्दू पीजी कॉलेज में बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रचार्या धर्मकौर ने छात्र-छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर जोर देने को कहा।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता है लेकिन अपनी कमियों को पहचान करके उन्हें सही करने में मेहनत जरुर कर सकता है।इस दौरान आईटीएम मुंबई से पधारे प्रो. मंदार ने छात्रों को साक्षात्कार के लिए कैसे अपने आपको प्रस्तुत करे, इस पर फोकस करने की जरूरत है। बच्चों को अपने भविष्य का लक्ष्य तय करना अनिवार्य है। तभी वह आगे बढ़ सकते हैं। बच्चों के अंदर कुछ हिचकिचाहट होती है। उसे दूर करना भी जरूरी है। वर्तमान में रोजगार पाने के लिए अंग्रेजी को सुदृढ़ करना बहुत आवश्यक है।तुषार चौधरी ने कहा कि ऐसे सेमिनारों के जरिये छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने में बहुत सहायता मिलेगी।इस मौके पर सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. राजीव शुक्ला व डा. दिलीप अग्निहोत्री, अमित वर्धन ने भी बच्चों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया।